Finance

PF Balance: अब मोबाइल पर आसानी से चेक कर सकते हैं PF अकाउंट का बैलेंस, जानें ये सबसे आसान तरीका

नई दिल्ली :- नौकरी करने वालों की आय का कुछ हिस्सा PF के लिए निकाला जाता है. कर्मचारियों को इस काटे गए PF पर ब्याज का लाभ भी प्राप्त होता है. परंतु कर्मचारियों को अपने PF अकाउंट के बैलेंस की जानकारी लेने के लिए बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ती है. हम आज आपको चार ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिनको Follow करके आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस जान पाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

उमंग पोर्टल से करें चेक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO  एक ऐसी संस्था है जोकि PF अकाउंट की देखरेख करती है. यह संस्था आपको PF बैलेंस को चेक करने के लिए Online तथा Offline दोनों ही तरीकों की सुविधा प्रदान करती है. यदि किसी कर्मचारी को Online सुविधा का लाभ उठाना है तो वह उमंग पोर्टल पर जाकर अपना PF बैलेंस चेक कर सकता है. App को Download करने के लिए आप गूगल प्ले, विंडोज स्टोर या एप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

SMS के जरिए

नौकरी पेशा कर्मचारी SMS के जरिए भी अपना PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है. ऐसा करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक साधारण सा SMS करना है जिसके अंदर आपको EPFOHO लिखने के बाद अपना UAN No. लिखकर SMS को 7738299899 पर भेज देना है.

मिस्ड कॉल के जरिए

नौकरी पेशा कर्मचारी मिस्ड कॉल देकर भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस पता कर सकता है. ऐसा करने के लिए उसको सबसे पहले 9966044425 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देनी होगी. आपके इस नंबर पर कॉल करने पर तुरंत ही कॉल अपने आप Disconnect हो जाएगी. थोड़ी देर में आपके पास आपके मोबाइल पर PF खाते के बैलेंस की सारी जानकारी आ जाएगी.

EPFO की Website के जरिए

नौकरी पेशा कर्मचारी EPFO की Website पर जाकर भी अपने PF अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकता है.
1. ऐसा करने के लिए उसको सबसे पहले अपना UAN No. दर्ज करके अपने पासवर्ड को Enter कर Login करना होगा.
2. इसके बाद वेबसाइट पर Click Here To Know Your PF Balance पर क्लिक करना होगा.
3. आपके सामने epfoservice.in/epfo पेज ओपन होगा. पेज ओपन होने के बाद आपको Balance Information के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपको अपना राज्य चुनकर अपने राज्य की EPFO ऑफिस की Website के Link पर जाना होगा.
5.‌ ऐसा करने के बाद आपको अपना PF अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा नाम दर्ज करना होगा.
6. इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. आपको आपके स्क्रीन पर PF बैलेंस से संबंधित सारी जानकारी दिख जाएगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button