EMI Hike News: यदि केनरा समेत इन सरकारी बैंको में है आपका अकाउंट तो बढ़ गई है आपकी किस्त, आज से हो रहा है ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली :- भारतीय रिज़र्व बैंक एक वित्तीय संस्थान है जो विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है. इसमें सरकारी बैंक शामिल हैं. अगर आपका भी इनमें से किसी भी बैंक में खाता है तो आपकी EMI में इजाफा होने वाला है. बता दें Bank of Baroda, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने MCLR दरों में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद में इन Banks में खाता रखने वाले ग्राहकों की EMI बढ़ जाएगी.
RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया इजाफा
आपको बता दें इन बैंकों ने ब्याज दरों में 10 Basis Points का इजाफा कर दिया है. वहीं, इस बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मॉनेटरी Policy में ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया. इस बार ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है. RBI की ओर से ब्याज दरों में इजाफा न किए जाने के बाद भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
कल से लागू होंगी नई दरें
Banks के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़ी मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को बताया है कि एक साल की एमसीएलआर को संशोधित दर 8.70 फीसदी हो गई है. वहीं, पहले ये दर 8.65 फीसदी थी. BoB ने बताया है कि नई दरें 12 अगस्त से प्रभावी होंगी.
केनरा बैंक ने भी दरों में किया इजाफा
इसके अलावा Canara Bank ने भी MCLR की दरों में इजाफा कर दिया है. Canara Bank ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद में Canara Bank में ब्याज की दर बढ़कर 8.7 फीसदी हो गई है. Canara Bank की दरें भी 12 अगस्त से लागू होंगी. इसके साथ ही एक साल की MCL आर 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई है. संशोधित दरें 10 अगस्त से प्रभावी हैं.