SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कल से बंद हो रही है SBI की ये पॉपुलर Scheme
नई दिल्ली :- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक पसंदीदा विकल्प बन गया है. एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर (FD Interest Rate) में बहुत से बैंकों ने भारी इजाफा किया है. इस लिस्ट में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) की अमृत कलश स्कीम भी है. अब इस स्कीम में निवेश करने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं, हालांकि इस पर 7% से अधिक इंटरेस्ट निवेशकों को दिया जा रहा है. ये योजना सिर्फ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त 2023 तक वैलिड है.
400 दिनों की निवेश योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश एफडी स्कीम, जो अप्रैल में शुरू हुई थी, में निवेश करने के लिए मंगलवार तक का ही समय बचा है. SBI ने इस स्कीम को 12 अप्रैल को ग्राहकों के लिए शुरू किया. ये SBI की 400 दिनों की निवेश योजना है. एफडी करने पर मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज मिलता है, जो TDS काटकर आपके अकाउंट में जमा होता है.
मिलता है 7.6% ब्याज
SBI की वेबसाइट के अनुसार, बैंक सामान्य निवेशकों को 7.10 प्रतिशत की दर से 400 दिनों की विशिष्ट एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट दे रहा है. साथ ही, सीनियर सिटीजंस को इसके तहत 7.60% की दर से ब्याज मिलता है. फायदे के हिसाब-किताब को देखें तो, 400 दिनों में चलने वाली इस स्कीम में सामान्य निवेशक एक लाख रुपये की एफडी करता है, तो उसे सालाना आधार पर 8,017 रुपये ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 8,600 रुपये ब्याज मिलेगा.