Entertainment
Viral Video: बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई छिपकली, देखिए मुकाबले में किस की गई जान
नई दिल्ली :- सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप ने एक छिपकली के बच्चे को पकड़ लिया है और अपने शिकार पर खुद को कसकर लपेट लिया है. इस बीच मां चिपक लिए जो एक दीवार से चिपकी हुई है. अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप से लड़ती है आगे देखिए क्या हुआ.
अपने बच्चे के लिए भिड़ गई सांप से
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो में एक मादा छिपकली अपने बच्चे की सांप से जान बचाने के लिए सांप से ही भिड़ गई. अपने बच्चे को खतरे में देख उसे सांप से बचाने के लिए खुद की जान की परवाह किए बगैर सांप के साथ गिर गई और अपने बच्चे को बचा लिया. जिसमें कि मादा छिपकली को अपनी जान गंवानी पड़ी. परंतु मादा छिपकली ने अपने बच्चे की जान बचा ली और अपनी जान गवा दी.