Gori Nagori Dance: स्टेज पर ‘छम-छम’ कर खूब नाचीं ‘हरियाणा की शकीरा’, गोरी नागोरी का डांस देख दीवाने हुए लोग
मनोरंजन :- हरियाणा में न केवल सपना चौधरी बल्कि Gori Nagori भी अपनी अदाओं से दर्शकों की पसंद बन गई है. कुछ ही समय में गोरी नागोरी ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. आए दिन Social Media पर गोरी नागोरी के चर्चे होते हैं. इंटरनेट पर उनकी Dance Video आग की तरह वायरल होती हैं. Gori Nagori दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतना ही खूबसूरत बेली डांस भी करती हैं. कुछ समय पहले गोरी नागोरी ने बेली डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर Upload किया था. उसे वीडियो को लाखों Views मिले थे.
गोरी नागोरी ने लूटा लाखों लोगों का दिल
Gori Nagori सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. कुछ समय पहले भी गोरी नागोरी की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी. गोरी नागोरी की हर वीडियो पर लोग जमकर Likes और Comments करते हैं. गोरी नागोरी सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई है. सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी भी हरियाणवी गानों पर जमकर ठुमके लगाती है.
छम छम गाना यूट्यूब पर हुआ तेजी से वायरल
हाल ही में Gori Nagori का छम छम गाना YouTube समेत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि कैसे गोरी नागोरी इस गाने पर जोरदार ठुमके लगा रही है. गोरी नागोरी का डांस देखकर हर कोई उसकी तरफ खिंचा चला जा रहा है. इस गाने को हरियाणा इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और कलाकार रुचिका जांगिड ने गया है. अभी तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर आए दिन खूब सारी Reels बनाई जाती हैं. गोरी नागोरी के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं जो उनकी नई वीडियो और फोटो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.