EntertainmentBihar News

Bhojpuri Richest Star: ये है भोजपुरी फिल्मी जगत के 5 सबसे अमीर स्टार, इनकी कमाई के आगे बॉलीवुड दबंग भी पीछे

मनोरंजन डेस्क :- सबसे अधिक लोकप्रियता Bollywood और Tollywood की मानी जाती है लेकिन अब केवल बिहार में ही नहीं बल्कि देश के कई क्षेत्रों में भोजपुरी सिनेमा ने अपनी पहचान बना ली है. फिल्मों में रुचि रखने वाले लोग अपने पसंदीदा स्टार के बारे में हर छोटी- छोटी बात जानने की इच्छा रखते हैं. भोजपुरी सिनेमा में कुछ स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने अमीरी में भी अपना अच्छा खासा नाम कमाया हुआ है. हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के पांच ऐसे अभिनेताओं (Bhojpuri Richest Star) के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मनोज तिवारी

भोजपुरी सिनेमा में मनोज तिवारी का बड़ा नाम है क्योंकि वह सिर्फ एक Actor ही नहीं बल्कि साथ-साथ एक Singer और Music Director भी है. मनोज तिवारी की एक फिल्म Release हुई थी जिसका नाम था ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’. इस फिल्म ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा जगत में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक नई पहचान दिलाई. सिनेमा के साथ साथ राजनीति में भी मनोज तिवारी की अच्छी पकड़ है. बता दें फिलहाल मनोज तिवारी के पास लगभग 24 से 25 करोड़ तक की संपत्ति है.

रवि किशन

Acting के साथ Politics में भी अपनी छवि को बरकरार रखने वाले अभिनेताओं में से एक रवि किशन हैं. रवि किशन एक अच्छे Actor ही नहीं बल्कि एक निर्माता भी हैं. वो फिल्मी जगत के जाने-माने Celebrity हैं. उन्होंने Industry में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. उनकी कुल फिल्में 350 के लगभग हैं. वह एक फिल्म में काम करने का 50 लाख रुपए फीस लेते हैं. रवि किशन का Dialogue ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ काफी Famous है. जानकारी के अनुसार रवि किशन के पास 20 से 21 करोड़ के लगभग की संपत्ति है.

खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने गरीबी और संघर्ष से जूझते हुए अपनी पहचान खुद कायम की है. भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आज उनकी गिनती Industry के जाने माने Stars में हैं. इनकी एक फिल्म की Fees 40 से 45 लाख के लगभग है. मिली जानकारी के अनुसार इनकी Net Worth 10 से 12 करोड़ के लगभग है.

निरहुआ

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी सिनेमा में एक बेहतरीन अदाकार तो हैं ही उसके साथ साथ एक अच्छे गायक भी हैं. निरहुआ Politics में भी हमेशा Active रहते हैं. अगर संपत्ति की बात करें तो इनके पास कुल 10 करोड़ के लगभग संपत्ति है.

पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा जगत में पवन सिंह की बराबरी सलमान खान से की जाती है. ये सिनेमा जगत में दमदार अभिनय से जाने जाते हैं. इनका Career ‘रंग ली चुनरिया तोहरे’ फिल्म से शुरू हुआ था. इन्होंने लगभग 80 फिल्मों में काम किया और 800 से ज्यादा Music Albums बनाई हैं. इनकी एक फिल्म की कमाई 40 से 50 लाख रुपए तक की है. इनकी कुल संपत्ति 30- 37 करोड़ के लगभग है. संपत्ति के आंकड़े में यह बाकी हस्तियों से कई गुना आगे हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button