Ajab Gajab: क्या सच में किसी की मौत का आभास होने पर रोते है कुत्ते, जाने इसके पीछे का राज़
नई दिल्ली :- आप सब ने बहुत बार देखा होगा की रात के समय कुत्ते घर के बाहर रोते हैं या फिर जोर-जोर से भोंकते हैं. कुछ कुत्ते तो इतनी अजीब और डरावनी आवाज निकालते हैं कि उनकी आवाज से डर लगने लगता है. क्या आपको पता है कि रात में कुत्तों के इस तरह से रोने के पीछे की वजह क्या है? आईए जानते हैं क्या है इसकी वजह.
क्यों निकालते हैं आवारा कुत्ते डरावनी आवाज
आए दिन Road पर आवारा कुत्ते रातों को डरावनी आवाज निकालते हैं जिसे कुछ लोग अपशगुन मानते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसके पीछे अलग ही कारण बताते हैं. कुत्तों के रोने को लेकर प्राचीन समय से ही अलग-अलग कहानी बताई जाती हैं. कुछ की मान्यता है कि कुत्ते का घर के बाहर रोना अशुभ होता है. कुछ लोगों का मानना है कि जब Ghar में किसी की Death होने वाली होती है तो कुत्ते रोते हैं. बुजुर्गों का मानना है कि कुत्तों को पहले से ही इस बात का अंदेशा हो जाता है इसलिए वह डरावनी आवाज निकालते हैं.
रात को कुत्तों का रोना माना जाता है अशुभ
वहीं कुछ ज्योतिष ने ऐसा कहा है कि जब कोई आत्मा आसपास होती है तो कुत्ते सबसे ज्यादा रोते हैं जिस आत्मा को Normal Person नहीं देख पाते हैं उन्हें कुत्ते अपनी इंद्रियों से महसूस कर लेते हैं और डर के मारे रोने लगते हैं. Science के अनुसार कुत्ते कभी रोते ही नहीं है. कुत्ते रात को ऐसी Voice निकाल कर बाकी दूसरे कुत्ते को अपने पास बुलाने का इशारा करते हैं. बहुत बार कुत्ते चोट लगने की वजह से रोते हैं. वहीं कई बार अकेलापन महसूस करने पर वह जोर-जोर से आवाज निकालने लगते हैं.