Education

Education News: बच्ची को मिले अच्छे नंबर, तो रिपोर्ट कार्ड में तारीफ की जगह टीचर ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर डर जाएंगे आप

Education News:- आमतौर पर परीक्षाओं के बाद परिणाम घोषित किया जाता है और परिणाम प्रदर्शन अथवा परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड दिया जाता है. रिपोर्ट कार्ड में परीक्षार्थियों का परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों से संबंधित व्योरा दिया जाता है. उसी रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पर टीचर अपनी प्रतिक्रिया भी देता है और यह आवश्यक भी है. बच्चों के माता-पिता भी यह जानने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं कि टीचर की उनके बच्चे के बारे में क्या प्रतिक्रिया (Feedback) दी है. लेकिन एक टीचर की गलती सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स को डरा कर उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तीन हजार बार से भी अधिक देखी गयी तस्वीर

बता दें कि, टीचर के कमेंट (Comment) का एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2019 के टर्म थ्री पेपर के रिजल्ट (Result) पर लिख दिया है कि “वह मर चुकी है”. दरअसल, बता दें कि टीचर ये लिखना चाहती थी कि वह पास हो गई है, लेकिन गलती से उसने पास्ड अवे (Passed Away) लिख दिया. अनाम छात्रा ने ज्यादातर विषयों में अच्छे अंक हासिल किए और कक्षा में भी सातवां स्थान हासिल कर रखा है. इस तस्वीर को अनंत भान द्वारा ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया था और इसे अब तक करीब 3 हजार बार देखा जा चुका है.

संबंधित देश का नहीं किया गया जिक्र

जानकारी के अनुसार, Oh, lordVia FB pic.twitter.com/PApNboMp3X— Anant Bhan (@AnantBhan) March 27, 2023 यूजर ने कहा ने कहा कि उसके द्वारा यह फोटो फेसबुक (Facebook) से ली गयी है और उस देश का जिक्र नहीं कर रखा है जहां छात्रा पढ़ाई करती थी. लेकिन रिपोर्ट कार्ड में दिए गए विषयों में से एक विषय का नाम चिचेवा था, जो अफ्रीका में मलावी की आधिकारिक भाषा मानी जाती है. अन्य विषय गणित, अंग्रेजी, कृषि, बीके/आरई, सामाजिक, जीवन कौशल और कला हैं.

Online कई यूजर्स ने शिक्षक की करी आलोचना 

बता दें कि, शिक्षक के कमेंट की ऑनलाइन कई यूजर्स ने आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, “यह” पास आउट “की तुलना में कहीं अधिक बुरा लगता है.” अन्य लोगों ने निराशा या शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए फेस पाम इमोजी (Emoji) भी पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button