Education

KVS Class 1 Admission 2023: केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, यहाँ से जाने आयु सीमा व अन्य शर्ते

एजुकेशन डेस्क, KVS Class 1 Admission 2023 :- केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों का पहली कक्षा में इस साल दाखिले के इच्छा रखने वाले माता – पिता के लिए महत्वपूर्ण अपडेट (Important Update) निकल कर आया है. देश और विदेशों में 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 27 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. दाखिला प्रक्रिया का आयोजन कर रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने हाल ही में 21 मार्च को प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी करते हुए पहली कक्षा में दाखिले के लिए पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया 27 मार्च से 17 अप्रैल कर आयोजित करने की घोषणा कर दी थी. वहीं, दूसरी कक्षा से लेकर अन्य सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन रिक्तियां होने पर 3 अप्रैल से किए जा सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु सीमा

अधिसूचना के मुताबिक इस साल पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष से कम और 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, 1 अप्रैल को जन्मे बच्चों के लिए आवेदन किए जा सकते है. बता दें कि आवेदन करने से पहले माता – पिता कक्षा 1 में प्रवेश के लिए निर्धारित नियम और योग्यता मानदंडों को केवीएस एडमिशन 2023 के दिए गए नोटिफिकेशन (Notification) से जान लेना चाहिए.

कहां और कैसे करें केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में दाखिले के लिए पंजीकरण?

बता दें कि, केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन हेतु पैरेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद उपलब्ध कराए गए केवीएस अप्लीकेशन (KVS Application) 2023 फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 27 मार्च की सुबह 10 बजे से शुरू होकर 17 अप्रैल की शाम 7 बजे निर्धारित समय तक चलेगी.

किन तिथियों पर जारी होंगी लिस्ट ?

बता दें कि, केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी केवीएस एडमिशन 2023 शेड्यूल (Schedule) के मुताबिक पहली कक्षा में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल को पूरी होने के बाद पहली चयन सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. इस सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम घोषित किया जाएगा, उनका दाखिला सम्बन्धित केंद्रीय विद्यालय में 21 अप्रैल से लिया जाएगा. वहीं, सीटें रिक्त होने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी की जाएगी.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button