Education

Admission in USA: 12th पास के बाद बच्चे को कैसे पढ़ाए USA, जाने कितना होगा खर्च और कैसे मिलेगा दाखिला

नई दिल्ली :- बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं करने के बाद विदेश में पढ़ने का सपना देखते हैं. अगर आप भी विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. विदेश में पढ़ने से पहले आपको बहुत सी बातों का Knowledge होना जरूरी है. USA में Education करने से पहले Eligibility Criteria के बारे में पता होना सबसे अहम है. आईए जानते हैं 12वीं के बाद USA में पढ़ने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

USA में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को क्या करना होगा

USA के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न University है. बहुत से छात्र ऐसे हैं जो 12वीं के बाद इन कॉलेज में Admission लेना चाहते हैं. Students के पास 12वीं कक्षा में पास होने के लिए उतने प्रतिशत आना जरूरी है जीतने की कॉलेज में मांग की गई है. वही स्टूडेंट्स को इंग्लिश लैंग्वेज में Proficiency टेस्ट पास करना जरूरी है. English बोलने के लिए स्टूडेंट की क्षमता को चेक किया जाता है. इसके लिए SAt या ACT जैसे टेस्ट होते हैं. यह टेस्ट विश्वविद्यालय द्वारा लिए जाते हैं. इन टेस्ट के अलावा भी बहुत सी बातों को ध्यान में रखा जाता है, जिसमें Essays, SOPs, LORs, और Extracurricular Activities से छात्र की प्रोफाइल तैयार की जाती है. USA में पढ़ाई करने के लिए छात्र को पहले यहां के खर्च के बारे में भी पता होना जरूरी है. यहां पर पढ़ने के लिए विद्यार्थी को ट्यूशन फीस और Living Charges के तौर पर पैसे खर्च करने होंगे.

कितना आएगा खर्च

अगर आप USA के सरकारी University में एडमिशन लेते हैं तो आपको Graduation or Post Graduate के लिए ट्यूशन फीस $25000 यानी 18 Lakh रुपए देने होंगे. अगर आप प्राइवेट University से ग्रेजुएट और Post Graduate करना चाहते हैं तो आपको लगभग $37000 यानी 26 लाख तक का Expenses देना होगा. इसके अलावा खाने-पीने के लिए $500 से $1000 Doller यानी 36000 से 72000 हजार और रहने के लिए $1500 से $2000 डॉलर का खर्च आएगा. वही Transport के लिए कम से कम महीने में $100 से $200 यानी की 7200 से 14000 तक का खर्च आएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button