Automobile

Fortuner से भी तगड़ी SUV ला रही Toyota, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी होगा धांसू

ऑटोमोबाइल :- अगर आप भी नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो टोयोटा जल्द ही एक 7 सीटर SUV लॉन्च करने की सोच रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पता लगा है कि यह सेवन सीटर एसयूवी कीमत और साइज के मामले में Hyundai Tucson और Jeep Meridian जैसी कारों को टक्कर देगी. इस नई एसयूवी का इंजन भी काफी दमदार होगा, साथ ही साथ इसका माइलेज भी काफी अच्छा होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टोयोटा लॉन्च करेगा एक सेवन सीटर एसयूवी

अगर हम भारतीय बाजार में टोयोटा की कार की बात करें तो टोयोटो पावरफुल और महंगी कारों की बिक्री करती है. टोयोटा की सबसे सस्ती कार में टोयोटा ग्लैंजा शामिल है. इसके अलावा पोर्टफोलियो में इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी Car मौजूद है. टोयोटा फॉर्च्यूनर का Look काफी दमदार और बेहतरीन है. इसकी परफॉर्मेंस के लिए इसको काफी जाना जाता है. हाल ही में कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में एक और बड़े साइज की सेवन सीटर एसयूवी जोड़ने की योजना बनाई है. यह मॉडल अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. Report के मुताबिक यह कीमत और Size के मामले में Hyundai Tucson Or Jeep Meridian कारों को टक्कर देगी.

गाड़ी का स्पेस होगा काफी अच्छा

Toyota SUV कार का स्पेस काफी अच्छा होगा. इस गाड़ी में 3 पंक्ति होने के बाद भी यात्रियों को काफी अच्छा स्पेस मिलेगा, क्योंकि इसका व्हील बेस 2640 mm का होगा, इनोवा हाईक्रॉस की तरह यह नई एसयूवी भी फ्लैट फोल्डेबल सीट के साथ आएगी. कार निर्माता नए डिजाइन वाले फ्रंट फेसिया और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड तैलगेट के साथ लंबे रियर डोर दे सकती है.

ग्रेविटी का केंद्र होगा कम

इस नई एसयूवी को कंपनी के TNGA-C प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जाएगा. यह इनोवा हाईक्रॉस से मिलता-जुलता डिजाइन होगा. कार निर्माता यह दावा करती है कि उसकी पीएनजीए बेस्ड कारों में उनके बाकियों की तुलना में ग्रेविटी का केंद्र सबसे कम होगा. साथ ही बेहतर हैंडलिंग भी मिलेगी. कंपनी की बाकी कारों के साथ अगर इस कार को Compare करते हैं तो यह 30 से 65% तक ज्यादा मजबूत और 25% बेहतर फ्यूल एफिशिएंट होंगी.

कैसा होगा इंजन और माइलेज

अगर हम टोयोटा 7 सीटर एसयूवी की इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर 4-cylinder हाइब्रिड और 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. हाइब्रिड वर्जन ए ड्राइवर ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि इसका पेट्रोल मॉडल सीवीटी गियर बॉक्स के साथ दिया जाएगा. टोयोटा का कहना है कि इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इकोनामी ऑफर करती है.

Engine में Hybrid technique का होगा उपयोग

जापानी ऑटोमेकर देश में और भी C और D सेगमेंट लाएगी. इस साल मारुति सुजुकी प्रोनेक्स कंपनी की तरफ से खबर आई है कि वह कूपे एसयूवी कॉल लांच करेंगी इसमें Fronx की तरह 1 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पैट्रोल और एक पेंट 2 लीटर डुएल्जेट पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा. 1 लीटर वाला इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के द्वारा बनाया जाएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button