Automobile

India Sasti Bikes: अब सिर्फ ₹55,000 की शुरुआती कीमत में खरीदें डेली यूज़ बाइक्स, बार- बार नहीं मिलेगा ये मौका

नई दिल्ली :- अगर हम कहीं भी घूमने जाते हैं तो बाइक हमारी पहली पसंद होती है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटेनेंस की बाइक्स लोगों को खूब पसंद आती हैं. ऐसे तो बाजार में 100cc सेगमेंट की कई बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में तीन ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो न केवल कीमत में कम है बल्कि माइलेज के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है. इनमें से एक बाइक ने तो Real World Mileage में अपना नाम India Book of records में भी दर्ज करवा दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Bajaj CT110X

अपने इस लिस्ट में हम बजाज ऑटो CT110 को पहला नाम देते हैं. यह बाइक आपको कुल 3 रंगों में देखने को मिलेगी जिनमें mete white green, ebony black red और ebony black blue प्रिंट शामिल है. इसके शुरुआती कीमत ₹67,322 है. इस बाइक में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ 115.4 5cc की क्षमता वाला एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.6PS की पावर और 9.81Nmका टॉर्च जनरेट करता है. इस इंजन को गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर और पीछे की तरफ ट्विनशॉक अब्जॉर्बर सेटअप देखने को मिलेगा. इसके फ्रंट में ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है. 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ इस बाइक का कुल वजन 127 किलोग्राम है. इस बाइक में आपको ट्रेन कोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जिसमें एक साइड स्पीडोमीटर और दूसरी तरफ फ्यूल गेज दिया गया है.

TVS Sport

इस लिस्ट में अगली बाइक टीवीएस मोटर्स की सपोर्ट है. यह बाइक शानदार ऑन रोड माइलेज के लिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुकी है. इस बाइक में आपको इको थृस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 109.7cc सिंगल सिलेंडर देखने को मिलेगा, जो 7350rpm पर 8.29PS और 4500rpm पर 8.7nm का टॉप जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन को फॉर स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. टीवीएस स्पोर्ट में कोई भी एडवांस फीचर्स नहीं दिए गए हैं, इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल और फ्रंट टेस्ट की कमी है. एलईडी के तौर पर इसमें सिर्फ डीआरएल ही दिए गए हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹64,050 है.

Hero HF 100

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हम हीरो मोटर कॉर्प की सबसे किफायती बाइक hero HF को रखते हैं. इस हीरो एच एस सीरीज में आपको दो मॉडल देखने को मिलते हैं HF100 और दूसरा HF Deluxe. इन दोनों बाइक्स के डिजाइन में बहुत ही मामूली सा अंतर है, जो कि ग्राफिक्स के तौर पर देखने को मिलता है. HF 100 की शुरुआती कीमत ₹54,962 रखी गई है. वहीं अगर एचएफ डीलक्स की कीमत की बात करें तो यह 60,308 रुपए से शुरू होती है. इन बाइक्स में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8PS पावर और 8.05Nm का टॉर्च जनरेट करता है. किफायती होने के साथ-साथ इस बाइक में बेसिक फीचर्स भी दिए गए हैं, इसमें आपको एडवांस प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी ने इसमें बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिकल डिवाइसेज नहीं जोड़े हैं. यह बाइक डेली यूज़ के लिए काफी बेहतर है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button