Latest News

Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, बस इतनी कीमत पर उठा सकेंगे अनलिमिटेड डाटा का मजा

नई दिल्ली :- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 इस हफ्ते शुरू होने वाला है और क्रिकेट का खुमार यूजर्स पर चढ़ने से पहले रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा Jio Fiber के लिए नए ब्रॉडबैंड बैक-अप प्लान्स की घोषणा कर दी है. नए प्लान्स में यूजर्स को आसानी से कनेक्शन स्पीड बढ़ाने का विकल्प मिल रहा है, साथ ही केवल 100 रुपये से शुरू करते हुए वे ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स (Platforms) का सब्सक्रिप्शन (Subscription) प्राप्त कर सकते हैं. सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान केवल 198 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो रहा है, जो अनलिमिटेड डाटा (Unlimited Data) ऑफर करता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

7 दिनों के लिए कर सकते है स्पीड 30Mbps

नए प्लान्स के साथ यूजर्स चाहें तो अपने मौजूदा 10Mbps प्लान की स्पीड 30Mbps या 100Mbps पर अपग्रेड कर सकते हैं. अगर आपके पास भी 10Mbps वाला प्लान है और आप टाटा IPL टूर्नामेंट के मैच स्ट्रीम करना चाहते हैं तो 1 दिन, 2 दिन या फिर 7 दिनों के लिए स्पीड 30Mbps या फिर 100Mbps पर अपग्रेड कर सकते हैं.

JioFiber बैकअप 198 रुपये के प्लान

जानकारी के मुताबिक, JioFiber बैकअप प्लान 198 रुपये से शुरू होता है, जो 10mbps पर अनलिमिटेड डाटा, मुफ्त लैंडलाइन कॉल (Landline Call) की सुविधा देता है. ये प्लान यूजर्स को तत्काल एक्टिवेशन के साथ अपने इंटरनेट कनेक्शन (INTERNET Connection) की स्पीड बढ़ाने की अनुमति भी प्रदान करता है. अपनी जरूरतो के आधार पर, आप एक सप्ताह के लिए अपनी ब्रॉडबैंड स्पीड (BrandBand) को 100Mbps तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा यूजर 1,490 रुपये में पांच महीने के बैकअप प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें एक बार 500 रुपये का इंस्टालेशन शुल्क भी शामिल है.

ये अपग्रेड प्लान भी है शामिल

बता दें कि, इसके साथ ही 1 दिन, 2 दिन और 7 दिनों के लिए 30Mbps अपग्रेड प्लान की कीमत 21 रुपये, 31 रुपये और 101 रुपये है, अगर आप अपनी ब्रॉडबैंड स्पीड को 100Mbps तक बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको क्रमशः 32 रुपये, 52 रुपये और 152 रुपये का भुगतान करना होगा.

ऐसे बुक कर सकते हैं जियो फाइबर कनेक्शन

जानकारी के अनुसार, आप चाहें तो जियो रीटेलर या पार्टनर के जरिए 99 रुपये का भुगतान करते हुए जियो फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं. इसके अलावा Jio.com/fiber पर जाकर या फिर 60008 6008 पर कॉल करके भी कनेक्शन बुक किया जा सकता है. एटरटेनमेंट अपग्रेड प्लान्स (Entertainment Upgrade Plans) के साथ फ्री में 4K सेट-टॉप बॉक्स भी मिल रहा है.

सैकड़ों लाइव चैनल्स का फायदा

मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एंटरटेनमेंट का फायदा उठाने के लिए 100 रुपये या 200 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जा सकता है और सैकड़ों लाइव चैनल्स के अलावा 14 OTT प्लेटफॉर्म्स तक का फायदा उठाया जा सकता है. इस साल JioCinema ऐप पर IPL का सीधा प्रसारण फ्री में किया जा सकेगा और यूजर्स कई एंगल्स से क्रिकेट मैच देख सकेंगे. मौजूदा प्लान पर 100 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने की स्थिति में 6 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और 400 लाइव चैनल्स दिखेंगे. वहीं, 200 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करने पर 14 OTT सब्सक्रिप्शन और 550 लाइव चैनल्स दिखाए जाएंगे.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button