Gadget

Thomson Price: JioBook को टक्कर देने आ रहा है Thomson का सस्ता लैपटॉप, महज दस हजार तक हो सकता है प्राइस

नई दिल्ली :- Thomson, जो सस्ते स्मार्ट टीवी बनाने के लिए जाना जाता है, अब लैपटॉप सेग्मेंट में शामिल होने वाला है. थॉमसन के भारत में लाइसेंसधारी SPPL के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने थॉमसन लैपटॉप लॉन्च की स्थिति भी स्पष्ट कर दी है.  ये लैपटॉप अफॉर्डेबल प्राइस सेग्मेंट से लेकर प्रीमियम रेंज में उपलब्ध होंगे, जिनकी विशिष्ट जानकारी आगे दी गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

स्पष्ट नहीं लॉन्च डेट 

91 मोबाइल्स के अवनीत सिंह मारवाह ने बताया कि स्मार्ट टीवी से आगे बढ़ते हुए उनकी कंपनी अब लैपटॉप सेग्मेंट में भी शामिल होने जा रही है. कम्पनी ने अपने नए उपकरण पर लगभग पूरा काम पूरा कर लिया है और बहुत जल्द पहला थॉमसन लैपटॉप भारत में पेश किया जाएगा. फिलहाल कोई स्पष्ट लॉन्च डेट नहीं दी गई है, लेकिन यह लैपटॉप शायद सितंबर महीने में भारतीय बाजार में बेचा जाए.

भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप थामसन टीवी

अवनीत मारवाह का कहना है कि थॉमसन भी भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप बन सकता है. सिंह ने प्राइस सेग्मेंट की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अपने लैपटॉप उपकरणों की कीमत में बहुत अधिक अग्रेसिव रखने वाली है. यानी थॉमससन की लैपटॉप की कीमत बहुत कम होगी. यही कारण है कि कंपनी का लैपटॉप भारत में सबसे सस्ता हो सकता है.

6,499 रुपये में लॉन्च हुआ Jio Book

JioBook (2023) की टक्कर रिलायंस रिटेल ने हाल ही में 16,499 रुपये में लॉन्च किया है. इस 4G Laptop में मोबाइल सिम कार्ड भी शामिल हैं. यदि थॉमसन की बात की जाए तो वह भी एंट्री लेवल लैपटॉप लाने वाली है जो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए उपयोगी होंगे. इन लैपटॉप्स की कीमत लगभग 15 हजार रुपये हो सकती है, जिसे हम अनुमान लगाते हैं. ऐसे में, यह स्पष्ट है कि Thomson लैपटॉप JioBook को मार्केट में आने पर सीधे मुकाबला करेगा.

सस्ते होंगे थॉमसन लैपटॉप 

थॉमसन हर बजट श्रेणी में लैपटॉप लाएगी. अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि कंपनी हर वर्ग के लिए लैपटॉप बनाएगी, जिसमें कीमत कम रखी जाएगी लेकिन परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में कोई कमी नहीं होगी. नीति के अनुसार, Thomson भारत में लर्निंग लेवल या एंट्री लेवल लैपटॉप से लेकर गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च करेगी. इनका उपयोग नवीनतम कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता से लेकर अनुभवी तक कर सकते हैं.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button