Finance

PNB E Auction: PNB कौड़ियों के भाव नीलम कर रहा है 11,700 से भी ज्यादा मकान, सिर्फ इतने रुपया जमा कर बने मालिक

नई दिल्ली :- अगर आप भी अपना खुद का मकान खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना एक अच्छा और सस्ता घर खरीद सकते हैं. PNB बैंक की तरफ से आज सस्ते घर बेचे जा रहे हैं. यह घर खरीदने के लिए बोली लगाई जाएगी. पीएनबी बैंक की यह सुविधा देश के करोड़ों लोगों को दे रही है. बैंक की तरफ से 11000 से भी ज्यादा घरों का ऑक्शन किया जाएगा, जिसके लिए आप भी बोली लगा सकते हैं. यह बोली 1 सितंबर से Start की गई है. 1 सितंबर के आपके पास घर के लिए बोली लगाने का अच्छा मौका है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पंजाब नेशनल बैंक ने जारी की प्लॉट और घर के लिए नीलामी

Punjab National Bank ने देश के करोड़ों लोगों को यह News देने के लिए Official  Twitter पर ट्वीट किया है, जिसमें पीएनबी अपने मनचाही प्रॉपर्टी के लिए Bid लगाएं और पाएं अपने सपनों का घर. PNB इस साल 11790 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए ऑक्शन जारी करेगा. इसके अलावा 2197 कमर्शियल प्रॉपर्टी, 1143 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, 105 एग्रीकल्चर लैंड के लिए आप बोली लगा सकते हैं.

आखिरकार बैंक तो क्यों करता है Auction

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर कार बैंक ऑक्शन क्यों करता है? दरअसल बात यह है कि बैंक से काफी लोग प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लेते हैं, लेकिन कुछ कारण से वह Loan चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं और उन सभी जमीन या प्लाट पर बैंक का कब्जा हो जाता है. बैंक की तरफ से समय-समय पर इस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी से Bank  Property बेचकर अपनी राशि वसूल करता है. 1 सितंबर से होने वाली नीलामी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगी. यह ई- ऑक्शन सरफैसी एक्ट के तहत किया जाएगा. अगर आप भी बोली लगाना चाहते हैं तो आप पूरी जानकारी के लिए दिए गए लिंक https://ibapi.in/ पर Visit कर सकते हैं.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button