Punjab News: अब महीनों नहीं दिनों के अनुसार आएगा बिजली बिल, रोजाना दस से कम यूनिट प्रयोग पर आएगा जीरो बिल
पंजाब :- बिजली के बिल के ऊपर सर्दियों से ज्यादा गर्मियों में प्रभाव पड़ता है. आमतौर पर लोग गर्मियों में बिजली का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. इस वजह से पंजाब सरकार ने उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का निर्णय लिया है. इसके जरिए उपभोक्ता रोजाना 10 यूनिट बिजली का उपयोग मुफ्त में कर पाएंगे. हालांकि इससे ज्यादा यूनिट उपयोग करने पर उनको बिजली का बिल देना पड़ेगा. इस सुविधा के बाद लोग बिजली का उपयोग 200 से भी कम यूनिट में करते हैं. इस बार बिजली का बिल आने के बाद ज्यादातर घरों में 560 से 567 यूनिट तक की बिजली का उपयोग किया गया था.
कम यूनिट इस्तेमाल करने के बावजूद आ गया इतना बिल
Electricity Bill आने के बाद एक परिवार का कहना है कि उन्होंने सिर्फ 560 यूनिट बिजली का उपयोग किया था फिर भी उनके बिल की कीमत ₹2,150 थी. उनके द्वारा 600 यूनिट से भी कम बिजली उपयोग करने के बावजूद उनका बिल जीरो नहीं आया. इसी तरह राम वाली गली में रहने वाले पंडित दारू का कहना है कि पिछली बार उनका बिल ₹0 था लेकिन इस बार 57 दिनों में सिर्फ 567 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने के बावजूद उनका बिल ₹2,190 आया है. उन्होंने इस बारे में पावरकॉम अधिकारियों से बात की लेकिन उनका कहना है कि इस बिल का भुगतान उनको करना पड़ेगा.
रोजाना 10 यूनिट बिजली का कर पाएंगे मुफ्त में इस्तेमाल
पंजाब सरकार ने फैसला लिया था कि 2 महीने में एक परिवार को 600 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. इससे ज्यादा बिजली के उपयोग पर उनको बिल भरना पड़ेगा. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. Engineer राजीव पराशर ने बताया है कि 1 महीने में 300 और 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त में दी जाती है. यदि कोई 1 दिन में 10 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसको बिल भरना पड़ेगा.