Punjab News: अमृतसर से अहमदाबाद जा रही थी इंडिगो फ्लाइट, अचानक पहुंच गई पाकिस्तान के लाहौर- जाने कैसे
अमृतसर :- खराब मौसम होने की वजह से काफी बार फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव किया जाता है और काफी बार फ्लाइट को लैंड करने में परेशानी होती है. बहुत बार पायलट Weather खराब होने की वजह से रास्ते में भटक जाता है. हाल ही में अमृतसर से अहमदाबाद जा रही Flight के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आईए जानते हैं पूरी खबर
खराब मौसम की वजह से लाहौर पहुंचा एक विमान
मौसम खराब होने की वजह से अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो Airline का एक विमान रास्ता भटक गया था, जिस वजह से वह विमान पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गया. लेकिन कुछ समय बाद मौसम ठीक हुआ तब यह विमान वापस से India लौट आया. एक जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि फ्लाइट रडर 454 नॉट की गति से उड़ रहा था इस विमान ने शनिवार शाम करीब 7:30 बजे उत्तर लाहौर में प्रवेश किया, रात 8:01 पर यह विमान वापस भारत लौट आया. अभी इस मामले पर एयरलाइन से कोई बयान नहीं आया है.
पाकिस्तानी विमान के साथ भी हुआ था कुछ ऐसा
कुछ समय पहले पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान भी भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह भारत के क्षेत्र में घूमता रहा. यह विमान 4 मई को मस्कट से लौट रहा था और उसे लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा.
पाकिस्तान में खराब हुआ मौसम
पाकिस्तान में मौसम काफी दिन से खराब चल रहा है, जिस वजह से हवाई यात्रा में दिक्कत आ रही है. सीएऐ के प्रवक्ता का कहना है कि अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 5000 मीटर रहने के कारण लाहौर के लिए Weather की चेतावनी दी, और यह टाइमिंग अब शनिवार रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी गई है. खराब मौसम होने के कारण काफी सारे विमान को लाहौर जाने की जगह इस्लामाबाद भेजा गया है. हाल ही में खबर आई थी की सर्वाधिक प्रभावित इलाके खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन निकटवर्ती जिले थे जहां पर हादसा होने के कारण 29 लोगों की जान गई थी.