Educational News: छात्रों की बल्ले- बल्ले, अब लाइब्रेरी से किताबों की तरह इशू करा सकेंगे लैपटॉप,
शिक्षा जगत:- आज की युवा जनरेशन को पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो इस वजह से छोटे शहरों से लेकर बड़ी City तक सब में Library बनाई गई है. जहां से बच्चे फ्री में बुक लेकर पढ़ कर सकते हैं. ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी ने बच्चों के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है, जिसकी तारीफ देश ही न बल्कि विदेशों में भी हो रही है. इस Facility का Benifit बच्चे बहुत ही कम दाम में उठा सकते हैं. आईए जानते हैं कौन सी सुविधा को किया गया है शुरू.
लाइब्रेरी में लागू की नई सुविधा
आज के दौर में ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई लैपटॉप के जरिए पूरा करते हैं. बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं. इसीलिए ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी ने एक नई सुविधा लागू की है. सेंट्रल लाइब्रेरी प्रदेश की पहली लैब, ये सुविधा शुरू कर रही है, जिसके माध्यम से यहां पढ़ने वाले बच्चे लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने दस्तावेजों को भी सुरक्षित रख पाएंगे.
बच्चों को दिए जाएंगे लैपटॉप
शहर की सेंट्रल लाइब्रेरी के मैनेजर विवेक सोनी का कहना है कि यह प्रदेश की पहली लैब है यहां पर बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड की सुविधा भी ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी तैयारी संबंधित फार्म भी यहां पर भर सकेंगे. लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को Notes बनाने में भी आसानी होगी. इस लाइब्रेरी में 12 कुर्सियों वाली एक लैब तैयार की गई है.
बुक की तरह करवा सकते हैं Issue
इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप अपने कार्ड पर पुस्तक की तरह इशू करवाने होंगे. जब लैपटॉप का काम पूरा हो जाएगा तो उसे वापस से लाइब्रेरी में जमा करवाने होंगे. यह सुविधा केवल लाइब्रेरी के अंदर ही दी जाएगी. बच्चों को लैपटॉप घर ले जाने की अनुमति नहीं है. लैपटॉप के लिए बच्चो को ₹1000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. इसके लिए बच्चों को इंटरनेट वाई-फाई के लिए अलग से पेमेंट नहीं करनी होगी. इस नए काम की शुरुआत करने के बाद विदेश से जुड़े लोग भी काफी तारीफ कर रहे है.
लैपटॉप पर लगाए जाएंगे सेंसर
मैनेजर ने कहा है की लाइब्रेरी में एक खास मशीन लगाई गई है, जिसके सेंसर लैपटॉप पर भी लगे हुए हैं. अगर कोई भी छात्र लैपटॉप को अपने साथ बाहर ले जाने की कोशिश करता है तो वह अलार्म जोर से बजने लगता है, जिससे सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी हो जाती है. लैपटॉप के लिए एक अलग से डिस्पेंसर मशीन भी रखी गई है, जिसकी सहायता से केवल वहीं छात्र लैपटॉप को निकल पाएगा जिसके पास इसका कार्ड है.