MP Viral Video: स्कूल बैग का तकिया बनाकर सोते मिले हेडमास्टर साहब, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हड़कंप
आजकल शिक्षा ग्रहण करने के स्थान पर नियमों का उल्लंघन आम बात है. टीचर बच्चों के भविष्य से ज्यादा अपने आराम के बारे में सोचते हैं. इस वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है. हाल ही में मध्य प्रदेश के एक स्कूल टीचर का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह टीचर बच्चों के बीच बैग का तकिया बनाकर आराम से सोता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वीडियो में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त राजेश कुमार अर्जरिया इधर उधर घूम रहे और शोर मचा रहे बच्चों के बीच आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. वायरल टीचर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया जा चुका है. जल्द ही टीचर के खिलाफ कठोर कार्यवाही होने की उम्मीद है.
मध्यप्रदेश, MP Viral Video :- जहां हम शिक्षा ग्रहण करते हैं वह स्थान किसी मंदिर से कम नहीं होता लेकिन आज के युग में सब नियम बदल रहे हैं. आज के टीचर स्कूल में शिक्षा के अतिरिक्त अपने आराम और फायदे के बारे में ज्यादा सोचते हैं. यही कारण है कि आज के बच्चों का भविष्य उज्जवल होने की बजाय खतरे में पड़ा हुआ है. आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताएंगे जिसमें मध्य प्रदेश के एक स्कूल टीचर की सोते हुए की Video Viral हुई है. Video में आप देखेंगे कि स्कूल टीचर बच्चों के बैग का तकिया बनाकर आराम फरमा रहे हैं.
बच्चों के बीच गहरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं अध्यापक
टीचर के सोते हुए की यह Video Viral होने से विभाग के अधिकारियों ने इसका कारण बताओ के लिए Notice जारी किया है. यह वायरल Video लवकुश नगर के प्राथमिक शाला बदोरा का बताया जा रहा है. प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त राजेश कुमार अर्जरिया ने स्कूल के अंदर ही बच्चों के बैग का तकिया बनाया हुआ है और गहरी नींद में सोते हुए नजर आ रहे हैं. प्रधानाध्यापक गहरी नींद में आराम फरमा रहे हैं और बच्चे इधर-उधर घूम रहे हैं और शोर मचा रहे हैं. बच्चों की मस्ती के बीच शोर-शराबे में भी वो अपनी गहरी नींद में सो रहे हैं.
वायरल टीचर के खिलाफ नोटिस जारी
मामले की जांच के दौरान सहायक शिक्षा अधिकारी डीपीसी आरती लखेरा ने जवाब देते हुए कहा कि मामला बेहद गंभीर लग रहा है. Video में वायरल टीचर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है और एक टीम बनाकर इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है. उम्मीद है कि जल्द से जल्द शिक्षक की लापरवाही के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी क्योंकि स्कूल में टीचर के लिए नियमों का उल्लंघन करना एक बड़ा अपराध है. इससे बच्चों की शिक्षा और अनुशासन पर बुरा असर पड़ता है.