WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिलेगी स्पेशल पावर, अब राजा की तरह बनेंगे एडमिन
टेक डेस्क :- WhatsApp ऐप सबसे ज्यादा Popular App है. WhatsApp ऐप के जरिए हम किसी भी नंबर पर Photo, Video या फिर कोई डॉक्यूमेंट आसानी से Share कर सकते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर की सेफ्टी और सहूलियत के लिए प्लेटफार्म पर रोजाना नए नए फीचर्स जोड़ता रहता है.
व्हाट्सएप ने एडमिन के लिए लांच किया एक नया फीचर
हाल ही में एक Report से पता लगा है कि व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड के लिए एडमिन रिव्यु (Admin Review) नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से Moderate करने में मदद करने के लिए Tool प्रदान करेग. इस New Feature की सहायता से ग्रुप मेंबर्स किसी खास मैसेज के लिए ग्रुप एडमिन को रिपोर्ट कर पाएंगे.
ऐसे काम करेगा एडमिन रिव्यू फीचर
काफी बार ऐसा होता है कि ग्रुप में कोई मैसेज गलत होता है या फिर कोई ग्रुप मेंबर नियमों का उल्लंघन करता है तो ऐसे में जब कोई ग्रुप मेंबर एडमिन को शिकायत करता है या फिर रिपोर्ट करता है तो ग्रुप एडमिन के पास उस मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन होता है. रिपोर्ट के मुताबिक New Option फ्यूचर में ग्रुप सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि रिपोर्ट किए गए मैसेज केवल ग्रुप एडमिन को आपके एक नए सेक्शन में दिखाई देंगे जो किसी ग्रुप इनफॉर्म के अंदर होगा.
टैबलेट यूजर के लिए ला रहा है यह फीचर
व्हाट्सएप एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ टैबलेट के लिए भी एक नया साइड बाय साइड फीचर रोल आउट करने वाला है. यह फीचर यूज़र को उन की चल रही चैट का ट्रैक खोए बिना कन्वर्सेशन के बीच स्विच करने की अनुमति देगा, जिससे कि एंड्राइड टैबलेट पर व्हाट्सएप इंटरफ़ेस पर अधिक Control हो सकेगा. यूज़र इस सुविधा का लाभ व्हाट्सएप सेटिंग पर जाकर उठा सकता है. इसके लिए व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा और वहां पर चैट के भीतर उपलब्ध ऑप्शन को टाॅगल करके साइड बाय साइड व्यू को डिसेबल करना होगा.