FD Rate Hike: इस बैंक के ग्राहकों के उड़े तोते, अब FD पर मिलेगा 8.25% ब्याज
नई दिल्ली :- अपने भविष्य को Secure करने के लिए लोग बैंक में अलग- अलग FD Plan में अपने पैसे को निवेश करते हैं. अगर आप भी अपने पैसे को किसी एफडी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे बैंक की FD निवेश योजना के बारे में बताएंगे जहां पर आपको अच्छा खासा रिटर्न हासिल होगा.
बैंक ने लागू की नई ब्याज दर
इंडसइंड बैंक ने दो करोड रुपए से कम की FD पर ब्याज दर में काफी बदलाव किए हैं. यह बदलाव 2 जून 2023 से लागू हुए हैं. बैंक अब 7 दिनों से लेकर 30 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली FD पर 3.5% का ब्याज देगी. अगर आपकी FD 31 से 45 दिन के अंदर में होती है तो बैंक आपको 4% तक का ब्याज देगी. वही 40- 60 दिन में मैच्योर होने पर 4.5 और 61 से 90 दिन में मैच्योर होने पर 4.6 तक का ब्याज मिलेगा. अगर आपकी FD 91 से 120 दिन के बीच मेच्योर होती है तो आपको 5% और 121 से 180 दिन के बीच में Mature होने पर 5% से ज्यादा ब्याज दर मिलेगा.
7.50 फ़ीसदी तक मिलेगा ब्याज
बैंक द्वारा घोषणा की गई है कि 181 से 210 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.85% की ब्याज दर दी जाएगी. वहीं 211 से लेकर 269 दिन के बीच में मेच्योर होने वाली एचडी पर आपको 6.10% तक का ब्याज मिलेगा. 269 से 365 दिन के बीच में Mature होने पर 6.35% तक का ब्याज दिया जाएगा. 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.75 फ़ीसदी और 2 साल से 3 साल और 3 महीने से अधिक समय में मैच्योर होने पर 7.50% तक की ब्याज दर दी जाएगी. सीनियर सिटीजन को यह बैंक एफडी करवाने पर 0.50% ब्याज दर ज्यादा देगा. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4% से शुरू होकर 8.25% तक रहेगी.