Monkey Viral Video: आपको रुला देगा बाढ़ में फंसे इन 2 बंदर के बच्चों का ये वीडियो, हालत देख पसीज जाएगा दिल
मनोरंजन डेस्क :- आपने Social Media पर जानवरों के काफी तरह के Video अक्सर Viral होते देखे होंगे. बहुत बार आपको बेहद ही प्यारे Videos देखने को मिलते होंगे जिनको एक बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता होगा. परंतु हाल ही में एक ऐसा Video Viral हुआ है जो इतना दर्दनाक है कि उसे देखने के बाद शायद ही किसी का दिल न पिघले. यह Video तब Viral हुआ है जब बाढ़ की वजह से पुरे भारत में त्राहिमाम मचा हुआ है. इस वजह से सबसे ज़्यादा प्रभाव जानवरों पर पड़ा है जिनका न कोई घर है और न ही कोई ठिकाना है.
दो बंदरों की वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक
हाल ही में बंदर के दो बच्चों का Video Viral हुआ है जिसको देखकर आपकी भी आँखें नम हो जाएंगी. बंदर के दो बच्चों का यह Video इतना ज्यादा Emotional है कि इसको देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. हुआ कुछ ऐसे कि बंदर के दो बच्चे बाढ़ के पानी से किसी तरह अपनी जान बचाकर आ गए. कुछ लोग इन बंदरों की सहायता करते हुए दिखे. Twitter के जरिए मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और नोएडा में यमुना नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है और इसको लेकर टीमें अपनी तरफ से सभी तरह की कोशिश कर रही हैं.
🙈🙊 Two small monkeys affected by floods, hugging and caring for each other. Grateful for someone offering them milk🥛 pic.twitter.com/o6FgGtm0aC
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 23, 2023
वीडियो में बंदरों की मदद करते हुए दिखेगा एक शख्स
Video में आप देखेंगे कि बाढ़ के पानी का बहाव तेज होने की वजह से बंदर के दो बच्चे अपनी जान बचाकर जैसे तैसे एक ऊंचाई वाली जगह पर जाकर बैठ जाते हैं. बंदर इतना डर जाते हैं कि उनका डर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा होता है. बंदर के दोनों बच्चे कांप रहे होते हैं और एक दूसरे से चिपक कर बैठ जाते हैं. ऐसा लगता है जैसे दोनों एक दूसरे को सांत्वना दे रहे हों. Video में आप देखेंगे कि एक व्यक्ति उन बच्चों की मदद करने के लिए दूध लाता है और एक-एक करके उनको दूध देता है. जब एक बंदर दूध पी रहा होता है तब आप देखेंगे कि दूसरा बंदर सिर झुका कर बैठ जाता है. जब एक बच्चे को दूध पीते हुए बहुत देर हो जाती है तो वह व्यक्ति बोतल से दूध निकाल कर दूसरे बच्चे को भी पिलाता है.