Hyundai Creta: अब सिर्फ 8 लाख में सीधे घर ले आएं हुंडई क्रेटा, नहीं है रोड टैक्स देने का कोई लफड़ा
नई दिल्ली :- एक अच्छी कार खरीदने का सपना हर कोई व्यक्ति रखता है परंतु बहुत बार लोग बजट कम होने की वजह से नई कार की जगह Second Hand Car खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी कोई Hyundai Creta की पुरानी कार को खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं. इन कार की कीमत लगभग ₹8 Lack होगी.
क्रेटा 24 वेबसाइट पर आप खरीद सकते हैं पुरानी कार
बहुत बार देखा जाता है कि व्यक्ति को कार की जरूरत होती है लेकिन बजट न होने की वजह से वह नई कार नहीं खरीद पाता है. इसलिए व्यक्ति आमतौर पर कोई पुरानी कार खरीद कर ही अपना काम चला लेता है. अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको हुंडई क्रेटा की कुछ पुरानी कार की जानकारी देंगे. इन कारों को हमने cars24 Website पर देखा है पुरानी कार खरीदने पर आपको रोड टैक्स भरने की भी जरूरत नहीं होगी. इस वेबसाइट पर आपको पुरानी कार की पूरी डिटेल दी जाती है.
2015 Hyundai Creta 1.6 S Manual की पहली कार
पहली कार 2015 हुंडई क्रेटा कि है जो 31824 किलोमीटर चली है. इस कार के बदले आपको ₹796000 देने होंगे. इस Car में पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इस कार का नंबर DL-8C से शुरू होता है. यह कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL की दूसरी कार
2015 हुंडई क्रेटा 1.6 SX (O) CRD मैन्युअल कि यह कार 27923 किलोमीटर चली है. इस कार के बदले आपको ₹813000 देने होंगे. इस कार में भी पेट्रोल इंजन है. यह एसयूवी अभी फर्स्ट ओनर है और इस कार का नंबर UP-32 से शुरू होता है. अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार आपको नोएडा में मिलेगी.
2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL
2015 हुंडई क्रेटा 1.6 SX (O) CRDI मैन्युअल कार लगभग 44,445 किलोमीटर चली है. इस कार की कीमत ₹8,35,000 है. यह भी फर्स्ट Owner कार है. यह कार डीजल से चलती है. इस कार का नंबर HR-10 से शुरू होता है. यह कार भी आपको नोएडा में ही मिलेगी.
2015 Hyundai Creta SX PLUS
2015 हुंडई क्रेटा एसएक्स प्लस 1.6 पैट्रोल कुल 27796 किलोमीटर चली है. इस कार की कीमत लगभग ₹840000 है. यह भी एक फर्स्ट ओनर कार है. पेट्रोल इंजन की यह कार्य एसयूवी कार है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है. यह कार की बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.