Honda Dio H-Smart: हौंडा के इस 70 हजार के Scooter ने काटा बवाल, रिमोट लॉक समेत मिलेंगे ये धांसू फीचर
नई दिल्ली :- अगर आपका मन भी नए फीचर से भरपूर दो पहिया वाहन (Honda Dio H-Smart) खरीदने का है तो ये खबर खास आपके लिए है, आपको बता दे होंडा ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में अपने एक्टिवा स्कूटर का एच- स्मार्ट Variant लॉन्च किया था H-Smart सीरीज के तहत स्कूटर मे स्मार्ट चाबी की सुविधा जोड़ी गई थी. अब कंपनी Honda Dio स्कूटर मे भी यही सुविधा जोड़ने जा रही है. कंपनी ने Dio H Smart की कीमत अपनी Official वेबसाइट पर डाल दी है. कंपनी ने इसकी कीमत 77,712 रुपये Ex -Showroom रुपये रखी है और यह स्कूटर का नया टॉप एंड वेरिएंट होगा. सूत्रो की माने तो फिलहाल स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत 70,211 रुपये रखी है और कंपनी ने इसका बुकिंग पोर्टल भी खोल दिया है.
Honda Dio H-Smart में ये कमाल के फीचर होंगे
स्कूटर के पास चाबी लाने पर हैंडल, फ्यूल कैप और सीट को अनलॉक किया जा सकता है. इग्निशन को चालू करने के लिए Rider को केवल सीमा के अंदर होने पर रोटरी नॉब को दबाने और टर्न करने की जरुरत होती है. इंजन को स्टार्ट/स्टॉप Button के साथ शुरू किया जा सकता है. इस स्कूटर मे LED डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, फ्रंट पॉकेट, सीट के नीचे स्टोरेज, बाहरी फ्यूल फिलर कैप और पासिंग Button दिए गए है.
ब्रेकिंग हार्डवेयर में कोई बदलाव नही
आपको बता दे सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं होगा. Dio H-Smart को Power देने वाला वही 109.51 cc Air-Cooled इंजन होगा, जो एक्टिवा के साथ Share किया गया है. यह 8,000 आरपीएम पर 7.65 बीएचपी और 4,750 आरपीएम पर 9 एनएम का पीक टॉर्क Output देता है.