Automobile

TVS स्कूटर खरीद चुके ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी, कंपनी रिफंड करेगी इतने रुपये

ऑटोमोबाइल डेस्क :- हाल ही में TVS iQube के Electric स्कूटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. कंपनी ने फेम 2 सब्सिडी के तहत अपने Customers को लगभग 1700 रुपए Refund करने का फैसला किया है. यदि आप लोगों के मन में TVS आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का विचार चल रहा है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है क्योंकि इसके दाम अब कम होने वाले हैं. आइये जानते हैं कंपनी यह कैसे और क्यों कर रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TVS कंपनी द्वारा किया जा रहा है आत्मनिर्भन भारत का समर्थन

कंपनी के CEO और Director KN Radhakrishnan से पता चला है कि TVS कंपनी पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत को सपोर्ट करती है और इसी वजह से Electric Vehicles को बढ़ावा देती है. कंपनी द्वारा Electric Vehicles को बढ़ावा फेम 2 स्कीम के तहत दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार के सभी फेम के अंदर आने वाले Regulations का पालन करती है और साथ ही समर्थन भी करती है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

रिफंड करने के पीछे क्या है वजह

TVS मोटर द्वारा ऐसे ग्राहक जिन्होंने फेम द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक मूल्य चुकाया है उनके लिए सद्भावना लाभ योजना निकाली जाएगी. टीवीएस मोटर कंपनी की बात करें तो इसका Total Cost Impact ₹20 करोड़ से भी कम है. कंपनी ने यह भी बताया है कि फेम स्कीम की व्याख्या के Unclear होने की वजह से Customers को चार्जर के लिए अलग से पैसे चुकाने पड़े थे. चार्जर के पैसे अलग से जुड़ते ही स्कूटर की कीमत 1.50 लाख से ज्यादा की हो जाती है. इसकी वजह से यह फेम 2 सब्सिडी मिलने के लिए पात्रता मानदंड से ज्यादा हो जाती है. TVS इस Refund को देने के लिए पात्र ग्राहकों से संपर्क कर रही है. अगर आप पात्र ग्राहक हैं तो संभव है कि कंपनी आपसे अगले दो या 4 हफ्ते में Contact करेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button